बिहार के सारण जिले वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर एक शिक्षक 5 सितंबर को टीचर्स डे के मौके पर देसी कट्टे से बच्चों के सामने केक काट रहा है. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने टीचर को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की.
टीचर की इस हरकत से लोग काफी नाराज हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर का नाम अफजल है और वो एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाता है.
यह मामला सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार का है. जहां अफजल नाम का टीचर, शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों के साथ देसी कट्टा लहराते हुए कट्टे से ही केक काट रहा है. इस मौके पर टीचर बड़े ही इत्मीनान से फोटो भी खिंचवाता है.
पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है. पुलिस पर आरोप लग रहा है कि इस मामले को रफादफा करने का प्रयास कर रही है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कट्टे से केक काटने के दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौके पर मौजूद हैं. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी टीचर से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट : आज तक