google.com, pub-3863356021465505, DIRECT, f08c47fec0942fa0>

मुजफ्फरपुर, जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत आशापुर भवानी गांव में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. जब एक महिला अपने प्रेमी के साथ ससुराल पहुंचकर वहीं रहने की जिद करने लगी. लेकिन उसके पति ने उस महिला की बात न मानी जिसके कारण घंटों वहां पर हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा.

मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई. गांव वालों ने मामला संवेदनशील होता देख पुलिस को सूचना दी. तब पुलिस ने वहां पहुंच कर प्रेमी और उस महिला को पकड़कर थाने ले आई.

मिली जानकारी के अनुसार हरिशंकर मनियारी पंचायत के आशापुर भवानी गांव के विजय महतो की शादी दस वर्ष पूर्व रेणु देवी से हुई थी. जिससे उन्हें दो बच्चे है. दो वर्ष पूर्व रेणु देवी अपने पति का घर छोड़ कर चली गई. इस दौरान विजय महतो ने दूसरी शादी कर लीं. और अपने बच्चों और दूसरी पत्नी के साथ हंसी खुशी रहने लगा.

मगर छह महीने पहले उसकी पहली पत्नी फिर से विजय महतो के पास पहुंच कर उसके साथ रहने की जिद करने लगी. मगर विजय महतो इसके लिए तैयार नहीं हुए. उनका कहना है की उनकी पत्नी का अफेयर हाजीपुर के एक युवक के साथ चल रहा है और उस युवक ने उसकी पहली पत्नी के साथ अश्लील वीडियो बनाकर उसके मोबाइल पर भेज दिया.

वही महिला का कहना है की वीडियो भेजनें के बाद उसने अपने प्रेमी से नाता तोड़ लिया है अब वो अपने पति के साथ रहना चाहती है. अगर उसका पति उसे नहीं रखता है तो उसे उसके बदले उसके भरण पोषण का जिम्मा उठाना होगा. जिसको लेकर विजय माता के घर पर बहुत देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा.

बाद में पुलिस ने उस महिला और उसके प्रेमी दोनों को पकड़कर थाने ले आई। ज्ञात हो की उक्त महिला कुछ दिन पूर्व मनियारी थाना क्षेत्र के सोनबरसा पुल से कदाने नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास भी की थी. मगर स्थानीय लोगों के सक्रियता से वो बच गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *