मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) अपने अनोखे अंदाज के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. हालांकि वे कभी सड़क पर झाड़ू लगाते और कभी सार्वजनिक टॉयलेट की सफाई करते तो कभी बिजली के पोल पर चढ़कर झाड़ियों को साफ करते हुए नजर आते हैं.
ऐसे में शुक्रवार को एक बार फिर वे ऐसे ही अंदाज में नजर आए. इस दौरान वे ग्वालियर (Gwalior) के शासकीय कन्या विद्यालय हजीरा पहुंच गए. यहां पर गंदगी का अंबार पड़ा देख पहले तो स्कूल प्रबंधन का फटकारा फिर ग्वालियर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और DEO को कॉल कर उनकी क्लास ली. इसके बाद ऊर्जा मंत्री तोमर ने खुद सफाई का जिम्मा संभाला. उन्होंने खुद ब्रश और पानी लिया और स्कूल टॉयलेट को क्लीन किया. साथ ही इस दौरान बच्चों से बात कर सफाई का संदेश दिया है.
दरअसल, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार को हजीरा इलाके में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय (Govt Girls School Hajira) का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने स्कूल की छात्राओं से बातचीत की. ऐसे में छात्राओं ने मंत्री को बताया कि स्कूल का टॉयलेट काफी गंदा पड़ा रहता है. इसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां अंदर जाकर देखा तो टॉयलेट में गंदगी का अंबार लगा था. मच्छर भिनभिना रहे थे. यह देखकर ऊर्जा मंत्री को गुस्सा आ गया.
ऊर्जा मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
Madhya Pradesh Energy Minister Pradhuman Singh Tomar cleaned the toilet of a govt school in Gwalior
— ANI (@ANI) December 18, 2021
"A girl student told me that there is no cleanliness in the toilets of the school, because of which the students face problems," Minister Pradhuman Singh Tomar said. (17.12) pic.twitter.com/Lcqu7QfGWL
स्कूल में जाकर खुद साफ किया टॉयलेट
वहीं, इस बात को सुनते हुए ऊर्जा मंत्री सीधे स्कूल के टॉयलेट में पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने देखा कि स्कूल का टॉयलेट वाकई में बहुत गंदा पड़ा हुआ था. ऐसे में उन्होंने बिना कोई समय गवाएं अपने हाथों से ही टॉयलेट की सफाई करनी शुरू कर दी. जहां मंत्री ने ब्रश से रगड़ रगड़ कर पूरे टॉयलेट को अच्छी तरीके से साफ किया. टॉयलेट साफ करते हुए मंत्री का वीडियो (Pradyuman Singh Tomar Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने जिले के कलेक्टर और नगर निगम के अधिकारियों को स्कूलों के टॉयलेट की सफाई करने के निर्देश भी दिए. वहीं, तोमर ने कहा कि ग्वालियर जिले के सभी शासकीय स्कूलों के टॉयलेट को साफ करवाया जाए.
Source : Tv9 bharatvarsh