BPSC Bihar Judicial Services Main Exam Result 2021 Declared: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission) ने बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा (Bihar Judicial Services Main Exam Result) घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने प्री परीक्षा में सेलेक्ट होने के बाद बिहार ज्यूडिशियल सर्विसेस की मुख्य परीक्षा (लिखित) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bpsc.bih.nic.in

इस लिखित परीक्षा में कुल 691 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. इन चयनित अभ्यर्थियों को अब साक्षात्कार देना होगा. इंटरव्यू राउंड पास करन के बाद ही इनका चयन अंतिम माना जाएगा.

कैसे देखें रिजल्ट –

• रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpsc.bih.nic.in पर.
• यहां होम पेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा, ’31st Bihar Judicial Services Main (Written) Comptetive Examination (Advt. No. 04/2020).
• इस लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
• यहां से रिजल्ट देखें, डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.

ऐसा होगा साक्षात्कार राउंड –

लिखित परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स को अब साक्षात्कार राउंड के लिए बुलाया जाएगा. यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसे पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 35 अंक लाने होंगे. वे कैंडिडेट्स जो साक्षात्कार राउंड पास कर लेंगे उनका चयन ही अंतिम माना जाएगा. इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई से 28 जुलाई 2021 के मध्य हुआ था. इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *