पटना, कोरोना संक्रमण की वजह से एक अरसे से बंद स्कूल कॉलेज अब खोल दिए जायेंगे. हालांकि हर हफ्ते सरकार समीक्षा करेगी कि स्कूल में बच्चे कैसे रह रहे हैं.आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई थी जिसमे ये फैसला लिया गया की 4 जनवरी 2021 से स्कूल के हायर क्लास और कोचिंग संस्थान खोल दिए जाये.क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 4 जनवरी से बायर क्लास खोलेो जाएंगें उसके 15 दिनों के बाद फिर से समीक्षा की जाएगी, उसके बाद नीचे का क्लास शुरू करने की अनुमति दी जाएगी. साथ हीं बच्चों के बीच मास्क का भी वितरण किया जाएगा.
बिहार सरकार के निर्णय के अनुसार 4 जनवरी से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोल दिए जाएंगें. पहले 9वीं से 12 वीं कक्षा खोली जायेंगी और कॉलेज के फाइनल ईयर तक खुलेंगे. बच्चों को आधे आधे में बांट कर बुलाया जाएगा, जिससे सोशल डिस्टेंसिग मेंटेंन किया जा सके. 18 जनवरी से बाकी कक्षाओं के लिये भी स्कूल और कॉलेज खुलेंगे. स्कूल की जवाबदेही होगी की सोशल डिस्टेंस मेंटेन करायें और मास्क अनिवार्य किए जाएं. सरकारी विद्यालय में 2 मास्क हर स्टूडेंट को शिक्षा विभाग उपलब्ध करायेगा. 4 जनवरी से स्कूल खुलने के एक हफ्ते बाद समीक्षा होगी.
¿Cómo debería manejar esto una pareja una vez que descubren que su cónyuge les está engañando? Si un marido debe perdonar a su esposa por su traición es un tema que vale la pena discutir. https://www.xtmove.com/es/how-find-out-my-wife-deleted-call-logs-without-knowledge/
ラブドール 人形 やあ!私は以前にこのサイトに行ったことがあると誓ったかもしれませんが、いくつかの投稿をチェックした後、それが私にとって新しいことに気づきました。
프라그마틱 슬롯 무료
주가가 올랐지 만 Zhang Heling은 그것을 믿지 않습니다!
реални секс кукли https://bg.realsexdoll.com