बिहार में राज्यभर के 3 लाख 45,765 छात्राओं को दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन में छात्राओं को मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है। साथ में छात्रा का राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता भी होना चाहिए। खाते से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद ही संबंधित छात्रा के खाते में प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। रजिस्ट्रेशन करानेवाली छात्राओं को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा। जिससे राशि से जुड़ी तमाम जानकारी छात्रा को मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना 2021 के तहत छात्राओं को इसके लिए आवेदन ई-कल्याण पोर्टल पर करना होगा।

इंटर के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में उत्तीर्ण छात्रा को मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत दस-दस हजार की राशि दी जाती है। इसका लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलता है जो अविवाहित हैं। छात्रवृत्ति के लिए बिहार बोर्ड से तीनों संकाय में उत्तीर्ण छात्राओं की सूची उपलब्ध करवा दी गई है।

जो छात्रा प्रोत्साहन राशि के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगी, उसकी पूरी जांच की जायेगी। छात्राओं की ओर से दी गई तमाम सूचनाओं का सत्यापन किया जायेगा। इसके बाद छात्रा के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जायेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी?

पटना जिले में तीस हजार छात्राओं को यह प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके लिए छात्राओं को आवेदन करना होगा। जो छात्राएं आवेदन करेंगी उन्हें ही यह प्रोत्साहन राशि मिलेगी। -अमित कुमार, डीईओ पटना

स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं ही होंगी योजना के लिए पात्र

मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत उन स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को इस प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा, जिन्होंने 31 मार्च 2021 के बाद स्नातक रिजल्ट प्राप्त किया हैं। जिन्हें अभी तक रिजल्ट नहीं मिला है, वो प्रोत्साहन राशि से दूर रहेंगी। स्नातक पास छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर करनी होगी। जिन छात्राओं द्वारा आवेदन किया जायेगा, उनका सत्यापन संबंधित विवि द्वारा किया जायेगा। इसके बाद छात्राओं को राशि दी जायेगी। इस योजना के तहत छात्राओं को 50-50 हजार की राशि दी जाती है। इस योजना के तहत लगभग डेढ़ लाख छात्राओं को फायदा होगा।

Input : live hindustan

4 thoughts on “बिहारः 3.45 लाख छात्राओं को मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, यह काम करना है जरूरी; क्या हैं पात्रता और शर्तें?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *