मुजफ्फरपुर, बिहार मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ़्तार के मद्देनज़र राज्य सरकार के द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने सभी विद्यालय / महाविद्यालय / शिक्षण / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान तथा उनके छात्रावास को तत्काल प्रभाव से 21 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। शिक्षण संस्थान के कार्यालय 50% उपस्थिति के साथ खोली जा सकेंगे। ज्ञात हो बिहार मे रोजाना हज़ारो की संख्या मे पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. आज भी राज्य मे 2379 नये मामले मिले है!
बिहार के सभी शिक्षण संस्थान (स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, कोचिंग) को 21 जनवरी तक किया गया बंद.#BreakingNews pic.twitter.com/w4dLAEB8r9
— Tirhut NOW (@TirhutNow) January 6, 2022
इससे पहले 5 जनवरी को बिहार सरकार की क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की बैठक के बाद आठवीं कक्षा तक के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया गया था।