मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा सोमवार को अकादमिक सह कल्चरल मीट का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा हमारा देश भारत एक जीवंत संस्कृति वाला देश है. धर्म, कला, बौद्धिक उपलब्धियों में, हम अब एक जीवंत, समृद्ध और विविधतापूर्ण देश हैं.

प्रो राय ने कहा व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए सिर्फ अकादमिक ज्ञान ही काफी नही है. अपनी विशाल सांस्कृतिक धरोहर का ज्ञान और उसके प्रति सम्मान जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन करती है. उन्होंने कहा की विगत वर्षो में कॉलेज में विभागीय स्तर पर संगोष्ठी, आमंत्रित व्याख्यान और गैर शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन पर जोर दिया जा रहा है. जिससे छात्रों में विषय के साथ ही संपूर्ण मानवीय गुणों का विकास सुनिश्चित किया जा सके.

उन्होंने संबंधित विभागो से अंतर्विभागीय सेमिनार आयोजित करने और विभिन्न अकादमिक गतिविधियों में विभागीय समन्वयन पर भी जोर दिया. विभागाध्यक्ष प्रो एसआर चतुर्वेदी ने छात्रों से कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया. मीट में छात्रों के बीच डिबेट, क्विज, डांस और गाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसके अच्छा प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कृत किया गया.

संचालन डॉ त्रिपदा भारती ने किया. मौके पर डॉ ऋतुराज कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ दिलीप कुमार, डॉ सनम, डॉ एस एन अब्बास, डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ साकेत कुमार आदि मौजूद रहे.

https://youtu.be/EV0Q-PVykoA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *