पीलीभीत, 09 अगस्त: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रक्षाबंधन से पहले एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। भाई को जिस लाडली बहन के हाथों कलाई पर राखी बंधवाना था, उसी को खौफनाक मौत दे डाली। घटना को जिस किसी ने भी सुना वो हैरत में पड़ गया। इलाके में सनसनी फैल गई। त्यौहार से पहले घर में बेटी की लाश देखकर मां बेसुध हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मां के आरोपों के आधार पर हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
तुम्हारी बहन छत पर टहलती रहती है, जवान हो गई है’
मामला दियोरिया थाना क्षेत्र के देवरिया पकड़िया गांव का है। यहां रहने वाले राम मुरारी की कई साल पहले मौत हो गई थी। घर में मां, बेटा अनिल और बेटी शिखा थे। बताया जा रहा है कि शिखा अक्सर अपनी छत पर टहलने जाती थी। रविवार को भी वह अपने घर की छत पर टहल रही थी। इस दौरान उसे गांव के ही रहने वाले किसी युवक ने छत पर देख लिया। युवक ने शिखा के भाई अनिल से बहन के जवान होने की बात कहकर उसकी शादी करने को कहा। उसने कहा, तुम्हारी बहन छत पर टहलती रहती है, जवान हो गई है और उसकी शादी करा दो।
आधी रात में बहन को फांसी के फंदे से लटकाया, फिर दूसरे कमरे में सो गया भाई
युवक की ये बात सुनकर अनिल पहले तो उसपर गुस्सा हुआ, फिर घर आकर शिखा के साथ मारपीट की। शिखा ने कहा कि वह छत पर टहलने नहीं जाएगी तो कहां टहलने जाएगी। शिखा के इस जवाब से अनिल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने शिखा को लात, घूंसो, डंडों और बेल्टों से जमकर पीटा। शिखा पुलिस में इसकी शिकायत न कर दे, इस डर से अनिल ने अपनी सगी बहन को फांसी के फंदे पर लटका दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में सो गया। सुबह जब मां सोकर उठी तो घर में बेटी का शव देखकर चीख पड़ी। चीख-पुकार सुनकर जब आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो सनसनी फैल गई। शिखा का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।
मां ने बेटे के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंच गई और शव को फांसी के फंदे से उतारकर कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया। शिखा की मां ने अपने बेटे अनिल पर बेटी के साथ मारपीट करने और उसे फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पीलीभीत एसपी दिनेश पी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मां से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी अनिल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
source: oneindia.com
I see You’re in point of fact a excellent webmaster.
The website loading pace is amazing. It sort of feels that you are doing any distinctive trick.
Moreover, the contents are masterwork. you have
done a wonderful job in this matter! Similar here:
najtańszy sklep and also here: Dyskont online