बिहार में अपराधियों का मन इतना बढ़ गया है कि दिन दहाड़े बीच बाजार में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते। छपरा में सोमवार को एक करोड़ के गहने लूटकर यही जताने की कोशिश की है। छपरा में ज्वेलरी दुकान से एक करोड़ के सोना और हीरा लूट कांड का वीडियो सामने आया है। दुकान के सीसीटीवी कैमरे में लूटेरों की करतूत कैद हो गई है। बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को छपरा के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स में दिनदहाड़े धावा बोल दिया और स्टाफ को पिस्तौल की नोक पर लेकर करीब एक करोड़ से ज्यादा कीमत के जेवरात लूट लिए। लूटी गए जेवरों में सोने के साथ साथ हीरे से बने गहने भी शामिल हैं। लूट के दौरान अपराधियों ने दुकान में फायरिंग कर दहशत फैला दी। दिनदहाड़े हुई लूटपाट की इस घटना से शहर में सनसनी फैल गयी।

दुकानदार नागेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अपराधियों ने आते ही सबसे पहले दुकान पर तैनात सुरक्षाकर्मी आर्मी के रिटायर्ड जवान की लाइसेंसी बंदूक छीन ली। दहशत फैलाने के लिए गार्ड की बंदूक से फायरिंग किया। लूटपाट के बाद वापस जाते समय लूटेरों ने गार्ड का बंदूक को तोड़ भी दिया। बताया जाता है कि छह की संख्या में अपराधी मुंह पर मास्क, माथे पर पगड़ी बांधे और काला चश्मा लगाकर ज्वेलर्स के अंदर प्रवेश किए थे। जबतक कोई कुछ समझ पाता तबतक लूटेरों ने पिस्टल दिखाकर दुकान के स्टाफ और मौजूद अन्य लोगों को कब्जे में ले लिया। इस दौरान दो बदमाश हाथ में गन लिए सब पर नजर रख रहा था और उसके चार साथी रैक और काउन्टर से शीशे तोड़ कर जेवर समेट कर काले बैग में भर रहे थे। हैरत की बात है कि जब बदमाश लूटपाट कर रहे थे उस समय दुकान के बाहर सड़क पर धड़ल्ले से गाड़ियों से लोग आते जाते रहे। लेकिन किसी ने बाहर जाकर शोर मचाने की हिम्मत नहीं दिखाई।

इस मामले में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा है कि सीसीटीवी फूटेज से कांड के उद्भेन में काफी मदद मिलेगी। पुलिस लूटेरों की पहचान कर रही है। गमछा का मुरेठा और नकाब की वजह से थोड़ी दिक्कत हो रही है। थानेदार ने विश्वास दिलाया कि लूटेरों की पहचान हो जाएगी और जल्द उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।

Input : live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *