मुजफ्फरपुर, जिले के सीमावर्ती क्षेत्र केशराव एवं गोरौल थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गांव के सिमान के पास सड़क किनारे 33 वर्षीय युवक की लाश मिली. जब किसी राहगीर ने शव को देखा तो हल्ला करना शुरू कर दिया। सीमा विवाद होने के कारण लगभग 4 घंटे लाश वही पड़ी रही बाद मे फकुली ओपी की पुलिस ने करीब साढे़ आठ बजे शव को उठाया. शव के पास एक खोखा एवं खून से लथपथ एक बोरा बरामद किया गया है। मृतक जीन्स एवं ब्लैक रंग की टीशर्ट पहने हुआ था. उसके शरीर पर गोलियों के तीन जख्म पाए गए हैं।
मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत गन्नीपुर निवासी बलिराम सिंह के पुत्र आलोक कुमार के रूप मे हुई है. मृतक का पैतृक घर बेलसर ओपी के जारंग में है। कुढऩी थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि मृतक बेलसर ओपी में कई मामले में आरोपित था। पुलिस को आशंका है कि शराब के धंधे के लेनदेन में युवक की हत्या हुई होगी। फकुली ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.