https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

मुजफ्फरपुर, साहेबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में16 वर्षीया किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद आग लगाकर उसकी हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना तीन जनवरी, 2021 की बताई गई है । इस मामले में मृतका के पिता के आवेदन पर पुलिस ने गुलशन कुमार, चंचल कुमार, अभिनय कुमार तथा राजा कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आवेदन में बताया कि वे पंजाब स्थित एक कारखाने में मजदूरी करते हैं। तीन जनवरी को मोबाइल फोन पर उन्हें जानकारी मिली कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद आग लगाकर छोटी पुत्री की हत्या कर दी गई है ।

छह जनवरी को जब अपने घर पहुंचे तो मामले को सही पाया ।

उनकी दूसरी पुत्री ने घटना के संबंध में बताया कि पांच दिसंबर 2020 की देर रात्रि में उनकी छोटी पुत्री के साथ गुलशन कुमार तथा चंचल कुमार ने दुष्कर्म किया। इस कुकृत्य का वीडियो बना लिया और बराबर शारीरिक संबंध बनाने तथा किसी को बताने पर हत्या करने दी धमकी दी। अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। तीन जनवरी की सुबह में चारों आरोपितों ने उनके घर के एक कमरे में दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव को जला दिया। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुरानी रंजिश में महिला के साथ हुई मारपीट

वहीं, दरभंगा के जाले में थानाक्षेत्र के नरौछ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई नोंक-झोंक के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला के साथ मारपीट की। विरोध करने पर दुधारू भैंस को जहर दे दिया। पीड़िता ने मामले में नरौछ निवासी पुरोहण झा, कालिकांत झा, कौशल झा, बिकास झा समेत 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है ।

इनपुट : जागरण

2 thoughts on “बिहार : मुजफ्फरपुर के साहेबगंज मे सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी को जिंदा जलाया”
  1. Lorsque nous soupçonnons que notre femme ou notre mari a trahi le mariage, mais qu’il n’y a aucune preuve directe, ou que nous voulons nous inquiéter de la sécurité de nos enfants, surveiller leurs téléphones portables est également une bonne solution, vous permettant généralement d’obtenir des informations plus importantes..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *