मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. अलग अलग थाना क्षेत्रों से 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी अपराधी बैंक लूट और एटीएम फ़्रॉड के धंडे से जुड़े हुए थे. पुलिस ने इनके पास से हथियार, मोबाइल और बाइक भी बरामद किया है. आज मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी.
बताया गया की पुलिस ने औराई थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को हथियार और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वे अपराधी बैंक लूटपाट की योजना को अंजाम देते थे। उनपर कई मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र से एटीएम फ्रॉड करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एटीएम कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं सकरा थाना क्षेत्र से लूटपाट करने वाले एक अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी गिरफ्तार किये गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है!
À l’heure actuelle, les logiciels de contrôle à distance sont principalement utilisés dans le domaine bureautique, avec des fonctions de base telles que le transfert de fichiers à distance et la modification de documents.
Que dois-je faire si j’ai des doutes sur mon partenaire, comme surveiller le téléphone portable du partenaire? Avec la popularité des téléphones intelligents, il existe désormais des moyens plus pratiques. Grâce au logiciel de surveillance de téléphone mobile, vous pouvez prendre des photos à distance, surveiller, enregistrer, prendre des captures d’écran en temps réel, la voix en temps réel et afficher les écrans du téléphone mobile. https://www.xtmove.com/fr/how-to-monitor-my-partner-cell-phone-without-target-phone/