https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर आज समीक्षा बैठक की गई. बैठक में टीकाकरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई साथ ही दूसरे फेज में किए जाने वाले टीकाकरण को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि प्रथम फेज में कुल 21329 का निबंधन किया गया था जिसके विरुद्ध में 11937 टीकाकरण किया गया जो कि कुल निबंधित लाभुकों का लगभग 56% है।

आईसीडीएस से संबंधित निबंधित किए गए कुल लाभुकों के विरुद्ध विरुद्ध अभी तक टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक नही पाई गई. आईसीडीएस के कर्मियों का प्रतिशत कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की एवं डीपीओ को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. सदर हॉस्पिटल में टीकाकरण 95% टीकाकरण हुआ है। वही मुरौल में कुल निबंधित का 74%जबकि बन्दरा में 75% टीकाकरण हुआ। पीएचसी में सबसे अधिक74 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है वही पारु में 41% और सरैया में 42% टीकाकरण हुआ है(कुल निबंधित का)।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि निजी संस्थानों से समन्वय करते हए टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में कार्य करें साथ ही टीकाकरण में लचर प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को लेकर उन्होंने नाराजगी प्रकट की. स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि उस में तेजी लाई जाए. दूसरे चरण में राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग ,समाहरणालय के कर्मियों एवं पदाधिकारीगण को टीका लगाया जाएगा। जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने स्वास्थ विभाग को सख्त निर्देश दिया है कि विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर निबंधन के कार्य में गति लाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 टीकाकरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही /कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।स्वास्थ विभाग द्वारा टीकाकरण की गति को और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करें और टीकाकरण कार्य की दिशा में पूरी तत्परता के साथ कार्य किया जाए।

2 thoughts on “कोरोना वैक्सीन : मुजफ्फरपुर मे दूसरे चरण की तैयारियां तेज, पहले चरण मे 56% हुआ टीकाकरण”
  1. Localize por meio do software de sistema “Find My Mobile” que acompanha o telefone ou por meio de software de localização de número de celular de terceiros.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *