मुजफ्फरपुर, जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार और निरंतर अभियान चला रखी है. इसी क्रम में बरूराज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां लूटपाट करने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए चार अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बरूराज थाना की पुलिस ने गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के चनही चौक के पास अंडा कार्टून फैक्ट्री के समीप एक बाइक पर चार व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा जिसके बाद उक्त युवक को रोककर पुलिस के द्वारा तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में उक्त युवक के पास से हथियार बरामद हुआ. जिसके बाद चारों युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वही गिरफ्तार आरोपी ने बरुराज थाना क्षेत्र में पूर्व में हुए सोनार संजीव कुमार से सोना और रुपए लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

पूरे मामले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देते हुए डीएसपी बेस्ट अभिषेक आनंद ने बताया कि बरूराज थाना की पुलिस ने गस्ती के दौरान बाइक पर सवार चार संदिग्ध युवक को रोक कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक के पास से हथियार गोली और खोखा बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस से पूछताछ में गिरफ्तार मोहम्मद सुहेल ने पूर्व में थाना क्षेत्र के सोनार संजीव कुमार से सोना और रुपए लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मोतीपुर और बरुराज थाना क्षेत्र के मोहम्मद सुहेंल, रूपेश कुमार, प्रिंस कुमार और ओम कुमार भगत के रूप में हुई है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *