मुजफ्फरपुर, जिले की पुलिस की हाथ फिर से एक कामयाबी हाथ लगी है. लूट की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार, लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाईल और कई एटीएम कार्ड बरामद किये है. ये सभी अपराधी लूट की एक अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. गिरफ्तार किये गए अपराधियों का गुनाह की दुनिया मे पहले से नाम दर्ज है. सकरा थाना के कई कांडों में इनकी संलिप्तता रही है।

मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि शनिवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि मनोहर पट्टी मंदिर के पास कुछ अपराधकर्मी डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन व कार्रवाई के लिए मनियारी थानाध्यक्ष एक छापामारी दल के साथ मनोहर पट्टी मंदिर के पास पहुंचे. देखा कि वृक्ष की ओट में दो बाइक लगाकर पांच-छह अपराधकर्मी बैठक अपराध की योजना बना रहे हैं। पुलिस को देखकर वे लोग भागने लगे. तब पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया.

पकड़े गए अपराधी सकरा थाना के सरमस्तपुर डीह निवासी मुकेश कुमार, सबहा महदैया के विक्रम कुमार उर्फ विक्रम मैक्स, सरमस्तपुर के रवि कुमार व विजय शर्मा, केशोपुर के राहुल कुमार और सबहा का सूरज कुमार बताए गए हैं।

2 thoughts on “मुजफ्फरपुर : लूट की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा”
  1. Une fois la plupart des téléphones mobiles éteints, la restriction relative à la saisie d’un mot de passe incorrect sera levée. À ce stade, vous pouvez accéder au système par empreinte digitale, reconnaissance faciale, etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *