https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

मुजफ्फरपुर, साहेबगंज के राजेपुर गांव में नवल किशोर प्रसाद के घर से एक दुर्लभ प्रजाति अजगर मिला है. जिसकी लम्बाई करीब सात फिट तो वजन 20 किलो के करीब है. अजगर घर के छप्पर मे मिला है. जैसे ही आस पास के लोगो को इसकी जानकारी मिली है देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी गई. वन विभाग की और से अजगर को पकड़ने के लिए रजनीश कुमार, शशि शेखर, सतीश कुमार, रंजन कुमार, पवन कुमार, मोती सहनी व दुर्गेश कुमार पहुंचे और बड़ी आसानी से उसे अपने कब्जे में ले लिया। रेस्क्यू टीम में शामिल रजनीश कुमार ने कहा कि इस प्रजाति का अजगर एशिया, अफ्रीका व आस्ट्रेलिया में पाया जाता है। उन्होंने बताया कि इसे पटना चिडिय़ाघर भेजा जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि साहेबगंज में अबतक चार-पांच अजगर का रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) क्षेत्र से ये अजगर यहां पहुंच जाते हैं। जो अजगर मिला है वह बेहद फुर्तीला व ताकतवर किसी भी चीज को अपना शिकार बनाना चाहता है। यह विषैले सापों से बिल्कुल अलग होता है। इसका उद़ेश्य किसी चीज को निगलना होता है। यह रिहाशी इलाकों नहीं पाया जाता। यह जंगली इलाकों में पाया जाता है। अधिकतर देखा जाता है कि जानवरों पर ज्यादा अटैक करता है। हालांकि कि यह रिहायशी इलाकों में कैसे पहुंचा यह एक अनुमान ही लगाया जा सकता है। क्योकि ऐसे जगहों पर बहुत कम देखे जातेे हैंं। अजगर को वन विभाग की टीम अपने कब्जे ले लिया है।

2 thoughts on “मुजफ्फरपुर : सात फिट लम्बा व 20 किलो का दुर्लभ अजगर मिला, देखने के लिए जमा हुई भीड़”
  1. Depois que a maioria dos telefones celulares for desligada, a restrição à entrada incorreta de senha será suspensa. Neste momento, você pode entrar no sistema por meio de impressão digital, reconhecimento facial, etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *