दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में बीते मंगलवार पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई जिसमें एक 23 साल के पहलवान की मौत हो गई है. घटना में ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार का भी नाम सामने आ रहा है जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस की टीम ने उनके घर रेड मारी है.
बताया जा रहा है इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार समेत दो अन्य पहलवानों के घर रेड की कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक टीम सुशील कुमार के घर पहुंची थी लेकिन वो वहां नहीं मिले. जिसके बाद अब कई टीमें गठित कर उनकी तलाश में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने बताया इस वक्त हम ये जानने की कोशिश में जुटे हैं कि मामले में सुशील कुमार का क्या हाथ है.
इलाज के दौरान हुई 23 साल के पहलवान की मौत
दरअसल, दिल्ली पुलिस को बीते बुधवार दोपहर करीब 12 बजे छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की खबर मिली थी. झगड़े में घायल होने वाले पहलवान को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद हालत बिगड़ते देख उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की पहचान सागर कुमार नाम से की है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि सागर को बहुत पीटा गया इस वजह से उसकी मौत हो गई. साथ ही उसके दो दोस्तों को भी स्टेडियम के बाहर पीटा गया. वहीं, अब पूरे मामले में ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार की भूमिका की जांच चल रही है. पुलिस ने बताया कि अभी इस पूरे मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Source : abp news