0 0
Read Time:2 Minute, 34 Second

मुजफ्फरपुर, जिले मे अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आये दिन शहर मे गोलीबारी की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. गुरुवार देर रात एक बार फिर से कुछ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमे गृह स्वामी बाल बाल बचे है.

घटना जिले के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के बालुघाट की है। जँहा चुनावी रंजिश मे कुछ अपराधियों ने पशुपालन विभाग के स्टाफ रविंद्र कुमार वर्मा के घर पर चढ़कर फायरिंग की। इसमें उनकी पत्नी बाल-बाल बच गई। रविंद्र कुमार वर्मा जमशेदपुर में पशुपालन विभाग में क्लर्क हैं। पत्नी और परिवार मुजफ्फरपुर में रहता है।


पूछताछ के दौरान पत्नी रंजना देवी ने बताया कि दीवाली के समय निगम चुनाव में वोट को लेकर कुछ लोगों ने घर पर चढ़कर मारपीट की। इसके बाद उन्होंने 8 लोगों पर नामजद केस किया था। उसी केस को उठाने के लिए बदमाशो द्वारा लगातार उसे धमकी दी जा रही थी। बदमाशो ने उसके पुत्र उज्ज्वल कुमार के मोबाइल पर सुबह से शाम तक कई बार कॉल करके धमकी दी।

देर रात दो बाइक से 5 युवक घर के बाहर आए। गेट के ग्रील को धक्का देकर गाली-गलौज करने लगे। शोरगुल की आवाज पर जब वह बाहर निकले तो दो युवकों के हाथ में पिस्टल देखा। आरोपितों ने फायरिंग की तो वह दीवार की ओट में छिपकर जान बचाई।


गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल मे जुट गई है. मौकास्थल से पुलिस ने दो खोखा और एक कारतूस बरामद किया है. आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है. ओपी प्रभारी ने बताया कि गोलीबारी करने की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: