मुजफ्फरपुर, अपराधियों ने फिर से जिले में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. इन दिनों मुजफ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल काफ़ी बढ़ा हुआ है. आये दिन शहर में कोई ना कोई बड़ी वारदात को अपराधी बड़े आराम से अंजाम दे रहे है. आज भी हथियार बंद अपराधियों ने शहर में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है!
मिली जानकारी के अनुसार शाम चार बजे के करीब रिलायंस पेट्रोल पंप का कर्मी स्कूटी से 25 लाख रुपया लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे तभी अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मचारी से 25 लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये। घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघरा की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है!
stromectol buy – buy stromectol carbamazepine pill
isotretinoin 40mg generic – purchase linezolid online zyvox price
purchase amoxicillin pill – order valsartan ipratropium cheap