मुजफ्फरपुर, सकरा थाना की एक गर्भवती महिला ने अपने पड़ोसी के ऊपर दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने मुजफ्फरपुर मुख्य न्यायीक ढंडाधिकारी के कोर्ट में एक परिवार दायर किया है. जिसमें सकरा थाना के टुनटुन साह, उनकी पत्नी बबिता देवी और दोनों पुत्र राजन कुमार और छोटू कुमार को आरोपित किया है. कोर्ट ने मामला संज्ञान में लेते हुए इसकी सुनवाई की अगली तारीख 20 दिसंबर 2023 निर्धारित की है.
पीड़ित महिला का कहना है कि 10 दिसंबर को शाम में वह अपने घर में खाना बना रही थी, तभी बुरी नियत से पड़ोसी टुनटुन साह उनके घर में घुस आया और उसे पीछे से पकड़ कर गलत हरकत करने लगा. महिला डर से चीखने चिल्लाने लगी. जिसके बाद उसकी सास, देवर व स्थानीय लोग जुट गए और टुनटुन साह को पकड़ लिया. इसकी शिकायत उसने 112 नंबर पुलिस को की. लेकिन पुलिस ने इस मामले में उनकी कोई भी सहायता नहीं की.
अगले दिन पड़ोसी टुनटुन शाह अपने 8-10 साथियों के साथ फिर उसके घर पर आकर गाली गलौज करने लगा और उसके पुत्र ने महिला के पेट में जानबूझकर मुक्के से मारा. जिसके बाद महिला बेहोश हो गई और अस्पताल मे उसका इलाज कराया गया. पूरे मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता अमित कुमार सिंह ने बताया कि जुर्म दफा 323, 307, 376 भा.द.वि के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया है अगर यह मामला कोर्ट मे साबित हो जाता है तो आरोपी को इसमें 7 साल तक की सजा हो सकती है।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
livesports088
Its like you read my mind! You appear to know a lot about this,
like you wrote the book in it or something. I think that you can do with a few pics to drive
the message home a bit, but instead of that, this is great blog.
A fantastic read. I will definitely be back.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.