मुजफ्फरपुर, कटरा के लखनपुर गांव में प्रेमिका से रात में मिलने पहुंचे प्रेमी को लड़की के परिवार वालों ने पकड़ लिया। रात में ही युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को दरवाजे पर पोल में टांग दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे लड़का के परिजनों ने शव को पोल से खोलकर पहले पीएचसी ले गये। घटना को लेकर गांव में द्वीपक्षीय तनाव उत्पन्न हो गया है। वारदात को अंजाम देने वाले लड़की पक्ष के आठ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि प्रेमिका और उसके परिवार की महिलाओ को सुरक्षा के मद्देनजर रिश्तेदारों के घर भेजा गया है।
मृतक की पहचान लखनपुर निवासी सीताराम राय के पुत्र बलवीर कुमार (24) के रूप में हुई है। परिजन पूर्व की दुश्मनी को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि आसपास के लोग प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं। सुबह घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो मामले की जानकारी कटरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ललित कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
Input : live hindustan
Advertisment



