https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटही पुल सब्जी मंडी के निकट 10 दिन पहले पिता की गोद में रहे सात माह के मासूम माहिर कुमार की तलवार से काट हत्या करने वाले साजन कुमार (30) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह कुढऩी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव का निवासी है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही कि वह दस लोगों की हत्या करना चाहता था। शनिवार की सुबह वह रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या तीन पर घूम रहा था। पहचान के बाद वेंडरों ने उसे पकड़ लिया। इसकी सूचना राजकीय रेल थाना पुलिस (जीआरपी) को दी। जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश साहु ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे काजीमोहम्मदपुर थाने को सौंप दिया गया। जीआरपी थाने पहुंच कर माहिर के पिता राजा पटेल व उसकी पत्नी ने हत्यारोपित की पहचान की।

तलवार छीन लेने की आशंका पर राजा पटेल पर किया था हमला

पुलिस पूछताछ में साजन कुमार साइको किलर निकला। उसने पुलिस को बताया कि 35 सौ रुपये में बकरी बेच कर एक कबाड़ी से तलवार खरीदी थी। तलवार लेकर वह 10 लोगों की हत्या करने निकला था। उस दिन की घटना बताते हुए उसने कहा कि रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर कई लोगों ने उससे तलवार छीनने की कोशिश की। वह भागकर रेल पटरी पर पहुंचा। वहां भी लोगों ने तलवार छीनने की कोशिश की। फिर तलवार लेकर भागते हुए वह कटही पुल से नीचे उतर रहा था। सामने गोद में ब’चे को लिए अनजान व्यक्ति राजा पटेल से सामना हो गया। उसे आशंका हुई कि वह तलवार छीन लेगा। उसने राजा पटेल पर तलवार से दो बार वार कर दिए। एक वार माहिर के सिर व दूसरा राजा पटेल पर हुआ। इसके बाद वह सद्भावना एक्सप्रेस पकड़कर दिल्ली भाग रहा था। सीतापुर में किसी यात्री ने उससे तलवार छीन ली। इसके बाद वह कुढऩी लौट आया था।

सीसीटीवी के फुटेज से की गई पहचान

इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने कटही पुल से लेकर स्टेशन तक लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला था। इन फुटेज को प्लेटफार्म पर कार्यरत वेंडर को दिखाया गया था। शनिवार की सुबह साजन प्लेटफार्म संख्या-तीन पर घूम रहा था। उस दिन घटना के समय उसने नीले रंग की बनियान व काले रंग की पैंट पहन रखी थी। शनिवार को भी वह उन्हीं कपड़ों में था। इससे वेंडरों ने उसे पहचान लिया और इसकी सूचना जीआरपी को दी।

भीड़ ने साजन को पुलिस से छीनने का किया प्रयास

मासूम को तलवार से काट कर हत्या करने वाले की गिरफ्तारी की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग काजीमोहम्मदपुर थाना पर पहुंच गए। आक्रोशित लोग साजन को सौंपने के लिए नारेबाजी करने लगे। कुछ आक्रोशित युवकों ने पुलिस से उसे छीनने का प्रयास भी किया। लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया। बाद में पुलिस उसे सुरक्षा घेरे में लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस का कहना, मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हो रहा साजन : काजीमोहम्मदपर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि साजन आंशिक तौर पर मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हो रहा है। वह अपना बयान भी बदल रहा था। कुढऩी थाना पुलिस के माध्यम से उसका सत्यापन कराया गया है। इसमें भी उसके मानसिक रूप से बीमार होने की बात सामने आ रही है। सूचना देने के बाद भी उसके स्वजन ने आने से इन्कार कर दिया। वह दो भाई है। उसका बड़ा भाई शादीशुदा है और अलग रहता है। उसके पिता मजदूर हैं। साजन ने शादी नहीं की है। वह भी मजदूरी करता है और अक्सर घर से बाहर ही रहता है।

इनपुट : जागरण

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *