आरा: बिहार के आरा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी के एक गांव की है, जहां पिता द्वारा अपनी ही बेटी के साथ कई बार रेप किया गया है. इस घटना के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़िता का आरा सदर अस्पताल मेडिकल जांच में कराया गया है.
जान से मारने की देता था धमकी
बता दें कि कई दिनों से अपने पिता के हवस का शिकार बन रही बेटी गुरुवार को अपनी मां के साथ थाने पहुंची गई. इसके बाद उसने पुलिस को आपबीती सुनाई. उसने बताया कि आरोपी कई दिनों से उसके साथ रेप कर रहा था. पीड़िता की मानें तो आरोपी जबरन उसे अपने पास सोने को कहता था. वहीं, नहीं सोने पर वो उसके साथ मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी भी देता था.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने मारपीट कर कई दिनों उसे अपने साथ सुलाया और उसका बलात्कार किया. उसने बताया कि दो दिनों पहले भी आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. ऐसे में उसके सब्र का बांध टूटा गया और उसने मां को सारी सच्चाई बताई और पिता की शिकायत करने थाने पहुंची.
एसपी ने कही कड़ी कार्रवाई की बात
घटना के संबंध में एसपी राकेश कुमार दुबे ने कहा कि ये मामला समाज को कलंकित करने वाला है. ऐसे गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा. उसे जल्द से जल्द जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इस मामले की स्पीड ट्रायल कर कर उसे जल्द से जल्द सजा दिलवाने का पुलिस काम करेगी.
Source : abp news