मुजफ्फरपुर, आज की बड़ी खबर हाजीपुर से जँहा पांच अपराधियों ने मिलकर दीनदहाड़े एक करोड़ 19 लाख रूपये लूट लिए. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस भी हक्के बक्के रह गई. घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की है. वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के जढूआ में एचडीएफसी बैंक की शाखा मे ये लूट की वारदात हुई है. जिस शाखा मे लूट की घटना हुई है. वह बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के घर के पास स्थित है.
घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल मे जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. सूत्रों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक की शाखा से लूट की राशि करीब एक करोड़ रुपये 19 लाख के आसपास बताई जा रही है. लेकिन अबतक लूट की रकम कितनी है इसका खुलासा न तो बैंक कर्मियों द्वारा किया गया है और न ही प्रशासन द्वारा इस बारे में कोई जानकारी दी गई है.
बिहार : दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक से 1 करोड़ 19 लाख की लूट, पुलिस रह गई हक्के बक्के
https://covergadget.com/how-much-u-get-for-pawn-ps4-pro/
बिहार : दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक से 1 करोड़ 19 लाख की लूट, पुलिस रह गई हक्के बक्के
https://hayhuy.info/22101-trust-ch-02-a.html
बिहार : दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक से 1 करोड़ 19 लाख की लूट, पुलिस रह गई हक्के बक्के
https://carvajalberber.com/2020/04/27/proceres-del-periodismo/
बिहार : दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक से 1 करोड़ 19 लाख की लूट, पुलिस रह गई हक्के बक्के
https://americannewsdigest24.com/美国疫情及新闻简报(03-06-2022)/comment-page-297/