पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की शाम बाइक सवार तीन नकाबपोशों ने बड़ा सेंदुवारी के जेवर कारोबारी राजेश कुमार (40 वर्ष) की गाेली मार कर हत्या कर दी। कारोबारी के 15 साल के बेटे राेहित की पिटाई कर नकदी और गहने लूट कर एनएच के रास्ते मुजफ्फरपुर की ओर भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों और व्यवसायी में नोकझोंक हाे रही थी। लेकिन, हथियार के भय से किसी ने कारोबारी की मदद नहीं की। पुलिस ने गंभीर जख्मी हालत में व्यवसायी को पीएचसी में भर्ती कराया। वहां से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर ने मृत करार दिया। झिंगहा चौक पर उसकी आभूषण और बर्तन की दुकान है।
वारदात दुकान बंद कर बाइक से बेटे के साथ घर लौटने के दाैरान हुई। वैसे राजेश और उनके बेटे ने पहले अपराधियों का विरोध किया। इसी पर उनके पेट में गोली मार दी। बेटे राेहित की जमकर पिटाई की। राेहित का इलाज वहीं हाे हाे रहा है। रोहित ने बताया कि पापा की पिटाई देख वह लाेगाें से मदद की गुहार लगाता रहा। लेकिन, भय से काेई मदद काे आगे नहीं आया। उधर, राेहित की मां सरिता देवी राे-राे कर बेहोश हाे जा रही थीं। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों काे पुलिस तलाश रही है। लूट की राशि और आभूषण का पता लगाया जा रहा है। ज्ञात हाे कि दो साल पहले पनसलवा के निकट अपराधियों ने व्यवसायी से लूटपाट की थी।
Source : Dainik Bhaskar
酷像软件dv20.net
纸飞机下载:https://telegramopen.co/
挺好的说的非常给力https://www.jiwenlaw.com/
谢谢了看的津津有味https://www.jiwenlaw.com/
挺好的说的非常给力https://www.jiwenlaw.com/
谢谢了看的津津有味https://www.jiwenlaw.com/
바카라사이트도 이와 같이 많은 회원들이 이용하여 유명하고 파급력이 있는 사이트입니다.