0 0
Read Time:3 Minute, 43 Second

आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव को लेकर कई बार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन दोनों ने ही कई बार ये स्पष्ट किया कि वे बस अच्छे दोस्त हैं. इस तरह की अफवाहों के बीच आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये दोनों भोजपुरी स्टार्स नेपाली वेडिंग ड्रेस में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद ये अटकलें लगने लगी हैं कि दोनों ने शादी कर ली है. जी हां, ये अटकलें सच हैं कि आम्रपाली और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Aamrapali and Nirahua Wedding) ने शादी की है, लेकिन असल जिंदगी में नहीं, बल्कि रील लाइफ मे.

आम्रपाली और निरहुआ ने की नेपाली वेडिंग

आपको बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे को भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट जोड़ी के रूप में देखा जाता है. दोनों साथ में कई फिल्में कर चुके हैं. इसके बाद दोनों अब ‘निरहुआ बनल करोड़पति’ में साथ नजर आने वाले हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का जो वीडियो सामने आया है, वो इन दोनों की इस नई फिल्म के सेट का है.

आम्रपाली ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें निरहुआ उनके नजदीक आकर प्यार से गाना गा रहे हैं. दोनों के बीच काफी रोमांटिक कैमिस्ट्री नजर आ रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि आम्रपाली ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है. हाथों में लाल चूड़ी हैं और लाल बिंदी के साथ-साथ मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ है. वहीं, निरहुआ ने भी दूल्हे का गेटअप लिया हुआ है. साथ में उन्होंने नेपाली टोपी भी पहन रखी है, जो उनके नेपाली लुक को बिल्कुल कंप्लीट करती है.

आम्रपाली दुबे से पहले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस फोटो में भी आम्रपाली और निरहुआ शादी के जोड़े में नजर आए. इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में निरहुआ ने लिखा- नेपाली शादी…

यहां देखिए निरहुआ का इंस्टाग्राम पोस्ट

आम्रपाली और निरहुआ को शादी के जोड़े में देखने के बाद तो उनके फैंस के कमेंट की बाढ़ सी आ गई. दोनों के फैंस ने इन्हें शादी की बधाइयां देने में जरा भी देर नहीं लगाई. किसी ने शादी की बधाई दी, तो किसी ने कहा कि आपकी जोड़ी ऐसे ही बनी रहे. एक यूजर ने तो ये तक कहा कि भोलेनाथ की कृपा आप दोनों पर बनी रहे. एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा कि अब तो भाभी कोर्ट लेकर जाएगी. आपको बता दें कि निरहुआ शादीशुदा हैं और उनके फैंस उनकी पत्नी को भाभी कहकर बुलाते हैं.

Source : Tv9 bharatvarsh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d