मुजफ्फरपुर पुलिस ने तेल कटवा गिरोह के 3 सदस्यों को हथियार, कारतूस एवं चोरी की डीजल के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की जिले मे जितने भी तेल कटवा गिरोह है उन सबमे यह गिरोह सबसे ज्यादा सक्रिय था. बरौनी से लेकर पिपराकोठी तक इनका आतंक फैला हुआ था।
दरअसल सरैया थाना की पुलिस को एक गुप्त सुचना मिली थी की बखरा चौक स्थित बुद्धा विलेज के पास कुछ अज्ञात अपराध कर्मी एकजुट हुए है जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी मे है. सुचना के आलोक मे वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व ग्रामीण एसपी के अनुश्रवण में एक स्पेशल टीम का गठन कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई।
जँहा से पुलिस ने लाल रंग के कार मे सवार तेल कटवा गिरोह के सदस्य रौशन कुमार, ओमप्रकाश कुमार और गुड्डू कुमार को अवैध हथियार, कारतूस एवं गैलन सहित डीजल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अपराधकर्मी अपने सहयोगी अपराधकर्मी के साथ जिलांतर्गत सहित अन्य जिलों में सड़क किनारे लगी वाहनों से डीजल चोरी एवं लूट / छिनतई जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इस संबंध में सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफ्तारी:-
1. रौशन कुमार पे0 बटेश्वर पासवान सा० रजवारा थाना साहेबगंज
2. ओमप्रकाश कुमार पे० स्व0 रामनरेश राय सा० +पो० मुजा बंगरा थाना देवरिया
3. गुड्डू कुमार पे० प्रमोद राय सा० हुसेपुर पचरूखिया थाना साहेबगंज, सभी जिला मुज0पुर ।
बरामदगीः-
1. पिस्टल – 01
2. कारतूस – 08
3. मोबाईल – 03
4. टुटा हुआ नंबर प्लेट – 02
5. वाहन – 01
गिरफ्तार अपराधकर्मी रौशन कुमार का आपराधिक इतिहासः-
1. बरूराज थाना कांड सं0-45 / 21, दिनांक – 21.03.2021. धारा – 399 / 402 भा0द0वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट |
2. पंडोल (मधुबनी) थाना कांड सं0-12 / 24, दिनांक-20.01.2024,
धारा-394/411/302 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट |
गिरफ्तार अपराधकर्मी गुड्डू कुमार का आपराधिक इतिहासः-
1. साहेबगंज थाना कांड सं0-139 / 21, दिनांक – 18.03.2021, धारा – 413 / 414 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1 – बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।
2. मीनापुर थाना (पानापुर ओ०पी०) कांड सं0-86/24, दिनांक- 10.03.2024, धारा-379/414/34 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1 – बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।
गिरफ्तार अपराधकर्मी ओमप्रकाश कुमार का आपराधिक इतिहासः–
1. बोचहाॅ थाना कांड सं0-30 / 22, धारा – 399 / 402 /414 / 120बी भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट एवं 20 / 22 आर्म्स एक्ट |