उदयपुर, 29 जून: उदयपुर में बुधवार दोपहर कन्हैया लाल अंतिम संस्कार किया गया। कन्हैयालाल की पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कन्हैया लाल की पत्नी ने रोते हुए आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘आरोपियों को फांसी दो, आज उसने हमारे पति को मारा है, कल दूसरों को मारेंगे।’ बता दें, टेलर कन्हैयालाल साहू के अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग जुटे। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कन्हैयालाल के अंतिम संस्कार का इंतजाम किया गया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कन्हैया पर 26 वार, शरीर पर 13 कट
कन्हैया लाल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने धारदार हथियारों से कन्हैया पर 26 वार किए थे। उनके शरीर पर 13 कट हैं। इनमें से अधिकतर गर्दन के आसपास हैं। वहीं आरोपियों ने गर्दन को शरीर से अलग करने की भी कोशिश की थी।
दुकान में घुसकर की कन्हैया लाल की हत्या
बता दें, उदयपुर के भूतमहल के पास कन्हैया लाल की सुप्रीम टेलर्स के नाम से दुकान थी। उन्होंने 28 जून, मंगलवार को 6 दिन बाद अपनी दुकान खोली थी। दो युवक मोहम्मद गौस और रियाज कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान पर आए। इसी दौरान रियाज ने कन्हैया पर हमला कर दिया, जबकि मोहम्मद गौस वीडियो बनाता रहा। कन्हैया लान का सिर कलम करने के बाद आरोपियों ने वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।
source: oneindia.com
Advertisment