IPL 2022 Mega Auction: बिहार से भारतीय क्रिकेट टीम तक का तफर तय करने वाले ईशान किशन एक बिहारी सब पर भारी कहावत को चरितार्थ कर गए. बिहार का यह लाल आईपीएल 2022 के लिए सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया. ईशान किशन को आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस नें 15.25 करोड़ रुपए में ख़रीदा. अपने बिहार की शान ईशान भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं. इसके पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें 16 करोड़ रुपए आईपीएल में ऑक्शन के दौरान मिले थे.

पहले भी मुंबई के लिए खेलते थे

बता दें कि आईपीएल 2022 के निलामी की प्रक्रिया आज शुरू हुई है. इस दौरान देश और दुनिया के कई धुरंधर इसमें शामिल हुए हैं. वहीं ईशान किशान इसमें सबसे महंगे बिके हैं. जबकि इनके साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें कलकत्ता की टीम नें 12.85 करोड़ रुपए में खरीदा. क्रिकेटर ईशान किशन पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते थे. लेकिन इस बार मुंबई ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. जिसके बाद ईशान ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लिया है.

परिवार वालो में खुशी की लहर

आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी बिकने की खबर आने के बाद से पटना में ईशान किशन के परिवार में खुशी का माहौल है. उनके पिता प्रणव पांडे नें कहा- उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था की उनका लड़का सबसे महंगा खिलाड़ी बन जायेगा आईपीएल का. उन्होंने कहा की उनकी दिली ख्वाहिश है कि ईशान लगातार बेहतर प्रदर्शन करे. ईशान किशन की इस उपलब्धि पर उसके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. ईशान फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे सीरीज का अहम हिस्सा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *