आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को 31 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज में विजयी बढ़त बना ली है। पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गये इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान ने भारत को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन पूरी टीम सिर्फ 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन ही बना सकी।

पहले वनडे मैच में जीत हासिल करने वाली मेजबान टीम के बल्लेबाज Rassie van der Dussen को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है. उन्होंने इस मुकाबले में न सिर्फ नाबाद शतकीय पारी खेली बल्कि टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान भी दिया.

भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि टेस्ट सीरीज को 1-2 से गंवाने के बाद वनडे सीरीज़ में हार का सिलसिला खत्म हो जाएगा, लेकिन पहले ही मैच में टीम की बॉलिंग और बल्लेबाजी दोनों फेल नजर आईं. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 296 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज शुरुआत से ही फेल नजर आए. हालांकि शिखर धवन और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाकर टीम को कुछ उम्मीद थी लेकिन इन दोनों के आउट होते ही भारत की चुनौती मानो समाप्त ही हो गई. अंत में शार्दुल ठाकुर ने भी नाबाद अर्धशतक लगाया लेकिन वो टीम की हार नहीं टाल पाए.

गलतियों से सीखने की जरूरत

मैच हारने के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हमारे लिए सभी मैच महत्वपूर्ण है और हम अपना बेस्ट देना चाहते हैं। पिछले कुछ समय से हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला है और हम इस समय विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं और अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाना चाहते हैं। हम गलतियां करेंगे लेकिन उनसे सीखेंगे।

भारत इस हार के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया और अब उसे जीत के लिए अंतिम दोनों मैच जीतने होंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी को बोलैंड पार्क में ही खेला जाना है। वहीं तीसरा और अंतिम मुकाबला 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.

216 thoughts on “IND vs SA ODI : टेस्ट के बाद वन डे मे भी हार का सिलसिला जारी, 31 रनों से मिली हार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *