कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल अगले महीने कोलकाता में बुलबुल साहा से शादी करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर फैले फोटोज और रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी 2 मई को शहर के पीयरलेस इन होटल में होगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बुलबुल साहा लंबे समय से अरुण लाल की दोस्त हैं। अरुण लाल वो ही हैं, जिन्होंने कैंसर से लड़ाई के बाद वापसी करके बंगाल के कोच पद की भूमिका निभाई थी।
अरुण लाल की पहली पत्नी का नाम रीना है। दोनों अब साथ में नहीं रहते हैं। जानकारी मिली है कि अरुण लाल की दूसरी शादी उनकी पहली पत्नी की रजामंदी के बाद हो रही है। रीना और अरुण लाल तलाक ले चुके हैं। बहरहाल, रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शादी का आमंत्रण क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अधिकारियों और करीबी दोस्त व परिवार को जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी अपनी उपस्थिति से मौके की रौनक बढ़ा सकते हैं।
Watch out the pre-wedding pics of former India opener and current Bengal Coach Arun Lal and Bulbul Saha#twitter #preweddingshoot #arunlal #bulbul pic.twitter.com/UiTvXrIHNT
— XtraTime (@xtratimeindia) April 25, 2022
बता दें कि अरुण लाल ने भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे खेले। इसके बाद वह कमेंट्री करने लगे। 2016 में अरुण लाल एडेनोइड सिस्टिक कार्सिनोमा हुआ, जो कि कैंसर का दुर्लभ प्रकार है। इस बीच कैब सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने रविवार को पुष्टि की है कि ईकाई मदन लाल की अध्यक्षता वाले कोचिंग स्टाफ को बदलने के पक्ष में नहीं है।
लाल के मार्गदर्शन में बंगाल ने 2020 रणजी ट्रॉफी सीजन में फाइनल में कदम रखा था। 13 साल के बाद बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची थी। मौजूदा सीजन में लगातार तीन जीत के साथ बंगाल के सबसे ज्यादा 18 अंक है और वह क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। आईपीएल समाप्त होने के बाद जून में रणजी ट्रॉफी का नॉकआउट चरण शुरू होगा।
Source : Timesnow नवभारत