लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले शनिवार को भाजपा ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालाय में प्रेस वार्ता कर लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी पहली सूची जारी कर दी । भाजपा की इस सूची में 195 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है । पहली लिस्ट में भाजपा ने कई पुराने सांसदों के टिकट काट कर नए उम्मीदवारों को जगह दी है ।


भाजपा 370 और एनडीए 400 पार लक्ष्य
भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि भाजपा 370 और एनडीए 400 पार के साथ लोगों के बीच में हमें जाना है। जनता के आर्शीवाद से तीसरी बार केंद्र में दोबारा पीएम मोदी की सरकार बनेगी। यह हमें विश्वास है। उन्होंने पहली सूची जारी की।

https://twitter.com/TirhutNow/status/1763949592000000236?t=NiE5h7KTjQBALDPXiHQ7OQ&s=19

प्रधानमंत्री वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव
भाजपा की इस पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षी मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम शामिल किया गया है। मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी और अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। नितिन गडकरी नागपुर से एक बार फिर मैदान में होंगे। बताते चले कि लोकसभा उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक 6 मार्च को बीजेपी मुख्यालय में होगी।

मैराथन बैठक के बाद लिया गया निर्णय
ज्ञात हो की गुरुवार रात भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक अगले देर रात तीन-साढ़े तीन बजे तक चली थी। इसमें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए विचार विमर्श किया गया था। भाजपा की अहम बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी सीएम मोहन यादव समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।


जल्द होगा चुनाव के तारीखों का ऐलान
लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कुछ दिनों बाद हो सकता है। अभी मुख्य चुनाव आयुक्त विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं और वहां की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु आदि के दौरे हो चुके हैं और सभी राज्यों के दौरे होने के बाद तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।

Comments are closed.