IPL 2022 की 2 नई टीमों का ऐलान हो गया है. आईपीएल के अगले सीजन से अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें भी मैदान भी उतरेंगी. अहमदाबाद की टीम को सीवीसी कैपिटल ग्रुप ने खरीदा है, वहीं लखनऊ को आरपी संजीव गोयनका ग्रुप (RPSG) ने अपना बनाया है. आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा वहीं सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद टीम को 5625 करोड़ रुपये में खरीदा. मतलब बीसीसीआई ने दोनों टीमों से 12715 करोड़ रुपये कमाए.
दुबई में हुई बोली में अडानी ग्रुप, टॉरेंट और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने भी हिस्सा लिया था लेकिन उनकी बोली 5000 करोड़ तक भी नहीं पहुंची. वहीं संजीव गोयनका ग्रुप ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी को खरीद लिया. संजीव गोयनका ग्रुप के बाद सीवीसी कैपिटल ने सबसे बड़ी बोली लगाई और वो अहमदाबाद को खरीदने में कामयाब रही. बता दें सीवीसी कैपिटल ने हाल ही में स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा, फॉर्मूला वन और रग्बी लीग में हिस्सेदारी खरीदी थी. अब इस कंपनी ने आईपीएल में भी अपनी टीम खरीद ली है.
RPSG ग्रुप की आईपीएल में दूसरी एंट्री
बता दें RPSG ग्रुप ने आईपीएल में दूसरी बार एंट्री की है. इससे पहले ये ग्रुप पुणे सुपर जायंट का मालिक था. जिसके कप्तान एमएस धोनी और स्टीव स्मिथ रह चुके हैं. साल 2017 में ये टीम फाइनल जीतने से चूक गई थी. आईपीएल फाइनल में मुंबई ने इसे हराया था. अब एक बार फिर RPSG ग्रुप की आईपीएल के मैदान में एंट्री हुई है और अब वो लखनऊ की टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेगी. संजीव गोयनका ने लखनऊ की टीम खरीदने के बाद कहा, ‘आईपीएल में वापसी से बेहद उत्साहित हैं. ये अभी शुरुआती कदम है. अब हमें अच्छी टीम बनानी है और अच्छा प्रदर्शन भी करना है.’
IPL टीमों की कीमत
बता दें लखनऊ फ्रेंचाइजी आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम हो गई है. लखनऊ की टीम 950 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बिकी. वहीं अहमदाबाद 710 मिलियन डॉलर में बिकी है. पुणे वॉरियर्स इंडिया 370 मिलियन डॉलर में बिकी थी. कोच्चि टस्कर्स 333 करोड़, मुंबई इंडियंस 111.9 करोड़ मिलियन डॉलर में बिकी थी. आरसीबी 111.6 मिलियन डॉलर में बिकी थी. वहीं 4 बार आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स महज 91 करोड़ मिलियन डॉलर में बिकी थी. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल इतिहास की सबसे सस्ती टीम है, उसे 67 करोड़ मिलियन डॉलर में खरीदा गया था. केकेआर को 75.1 और पंजाब किंग्स को 76 मिलियन डॉलर में खरीदा गया.
Source : Tv9 bharatvarsh