मुजफ्फरपुर, जिले मे कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार से अब लोगो मे भय व्याप्त होने लगा है, रोजाना दहाई की संख्या मे लोगो की मृत्यु हो रही है. मंगलवार को भी जिले मे 624 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है, शहरी इलाकों के 85 फीसदी एरिया मे संक्रमण फ़ैल चूका है. जिस वजह से लोगो मे अब डर सताने लगा है. ऐसा ही एक वाक्या जिले मे मंगलवार को देखने को मिला. जब काजी मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत गन्निपुर मोहल्ले के स्थानीय लोगों द्वारा प्रवासियों को खदेड़ कर मोहल्ले से भगा दिया गया.

खदेड़े गए श्रमिक मंगलवार की दोपहर स्पेशल ट्रेन से मुंबई से लौटे थे. गन्नीपुर के स्थानीय लोग कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका जताते हुए श्रमिकों का विरोध किया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कोरोना जांच से बचने के लिए यह प्रवासी मजदूर मुजफ्फरपुर जंक्शन से पहले ही रामदयालु नगर स्टेशन पर उतर जाते हैं और स्थानीय मोहल्लों के रास्ते रवाना हो रहे हैं. जिस वजह से संक्रमण फैलने का डर बना रहता है. इन लोगो ने मुजफ्फरपुर जंक्शन से पूर्व ट्रेनों को रामदयालुनगर स्टेशन पर रोके जाने का भी विरोध किया. आपको बता दें कि दूसरे राज्य से आने वाले श्रमिकों की जांच की व्यवस्था मुजफ्फरपुर जंक्शन पर की गई है। जांच से बचने के लिए श्रमिक रामदयालु नगर स्टेशन पर ही ट्रेन से उतर कर स्थानीय मोहल्लों से कलमबाग चौक पर पहुंचकर ऑटो में सवार हो कर रवाना हो रहे हैं. अवैध तरीके से ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के खिलाफ आरपीएफ की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

3 thoughts on “मुजफ्फरपुर मे प्रवासियो के खिलाफ आक्रोश, मोहल्लेवासियो ने संक्रमण फैलने के डर से खदेड़ा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *