मुजफ्फरपुर, टीकाकरण को लेकर भ्रम और संशय की स्थिति को समाप्त करने के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण कोविड-19 से सुरक्षा के दृष्टि से एक कारगर हथियार है। उन्होंने अनुरोध किया कि सभी धर्म गुरु अपने स्तर से आम-आवाम को टीकाकरण को लेकर प्रोत्सहित करें। उन्होंने कहा कि भ्रम और संशय की जो स्थिति उत्पन्न हुई है उसे खत्म करने में धार्मिक गुरुओं की भूमिका अहम है। अतः कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। अभी कोरोना से लोगों को बचाना है। इसलिए टीकाकरण में सभी सहयोग करें। आमजनों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें. कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों के मन में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करें। तरह-तरह की शंका उत्पन्न हो रही है। जिससे टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। डीएम ने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है और इससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। टीका लगवा कर ही हम कोरोना को पूरी तरह परास्त कर सकते हैं जिससे लोगों के जीवन की सुरक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों के फेर में न पड़ें।
उन्होंने बैठक के माध्यम से लोगों से टीका लेने की अपील की। डीएम ने टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि गांवों में 45 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन एक्सप्रेस भेजी जा रही है। जिसके माध्यम से लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। पंचायत स्तर पर टीके लगाने का काम चल रहा है। 18 एवं इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी टीके दिए जा रहे हैं। इसलिए सभी लोग टीका लगवा लें. डीएम ने कहा कि कोरोना संकट अभी टला नहीं है। इसलिए सभी लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि घर से निकलने वक्त लोगों को मास्क लगाने के लिए भी प्रेरित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से बचने के लिए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन आवश्यक है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से अभी हम लड़ाई आधा जीते हैं। जिले में शत-प्रतिशत लोगों को टीके लगने के बाद ही लड़ाई की पूरी जीत मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच गलत भ्रांतियों को दूर करते हुए वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। फेक खबरों से सभी लोगों को सावधान करें। लोगों को समझाएं, कि वे वैक्सीन अवश्य लें। सभी लोग बढ़-चढ़ कर इस मुहिम को हर हाल में सफल बनावे.
बैठक के बाद कुछ धर्म गुरुओं ने ऑन द स्पॉट अपना टीकाकरण भी करवाया और संदेश दिया की कोविड-19 वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हमने भी टीका लगाया है, आप भी आगे आये और टीका लगवाएं और खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ सुनील कुमार झा, सहायक समाहर्ता श्रेष्ट अनुपम,जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर ,जिला भूअर्जन अधिकारी मोहम्मद उमैर, सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी, डी पी आरबओ कमल सिंह, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी रविशंकर के साथ स्वास्थ विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे एवं जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मुस्लिम धर्मगुरु, मस्जिदों के इमाम उपस्थित थे।
Thank you for content. Area rugs and online home decor store. Hello Administ . Seo Hizmeti Skype : live:by_umut
Great post thank you. Hello Administ . Seo Hizmeti Skype : live:by_umut
Thank you great posting about essential oil. Hello Administ .Seo Hizmeti Skype : live:by_umut
Thank you great posting about essential oil. Hello Administ .Seo Hizmeti Skype : live:by_umut
Nice article inspiring thanks. Hello Administ . 国产线播放免费人成视频播放
मुजफ्फरपुर : टीकाकरण को लेकर भ्रम और संशय पर जिलाधिकारी ने की धर्म गुरुओं के साथ बैठक
http://ekonomiraporu.com/imfden-tunusa-kredi-taksit-onayi/
मुजफ्फरपुर : टीकाकरण को लेकर भ्रम और संशय पर जिलाधिकारी ने की धर्म गुरुओं के साथ बैठक
http://www.ofive.tv/2022/01/14/realo-2-sec-prod-myth-syzer/
Nice article inspiring thanks. Hello Administ . Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut
Thank you for content. Area rugs and online home decor store. Hello Administ . Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut
मुजफ्फरपुर : टीकाकरण को लेकर भ्रम और संशय पर जिलाधिकारी ने की धर्म गुरुओं के साथ बैठक
https://quitpit.com/funny-old-woman/
मुजफ्फरपुर : टीकाकरण को लेकर भ्रम और संशय पर जिलाधिकारी ने की धर्म गुरुओं के साथ बैठक
https://aelesab.org.br/download/folha-de-pagamento-franca-janeiro-2021/
Thank you great post. Hello Administ .Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut
Thank you for content. Area rugs and online home decor store. Hello Administ . Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut