मुजफ्फरपुर मे कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना नये मरीजों की संख्या मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को जिले मे 68 नये पॉजिटिव मरीज मिले. जिससे जिले मे कोरोना संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 5618 हो गया. जिले मे संक्रमण की वजह से दो लोगो की आज मौत हो गई. जिससे कोरोना संक्रमण से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 40 हो गया. राहत की बात ये है की आज 116 मरीज स्वस्थ भी हुए है. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4697 हो गई. जिले मे एक्टिव मामलो की संख्या अभी 935 है !