मुजफ्फरपुर, जिले मे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने शहर क़ो दहशत मे ले रखा है. शहर के हर मुहल्ले मे लोग संक्रमित हुए है तो वही कई जाने भी गई है. ऎसी ही त्रासदी शहर के ब्राह्मपुरा स्तिथ राहुल नगर की है. जँहा कई लोगो की मृत्यु हो चुकी है वही अभी भी सैंकड़ो की संख्या मे कोरोना पॉजिटिव है. हालांकि इन लोगो की जाँच नहीं होने से रियल फिगर सामने नहीं आ रहा है जिससे मोहल्ले के लोग दहशत मे है. इसके बावजूद रोकथाम व बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस पहल सामने नहीं आ रही है जिस वजह से मोहल्लेवासियों ने इसकी लिखित जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय को बुधवार को दी थी।
उन्होंने मांग की है कि राहुल नगर में कैंप लगाकर कोरोना जांच की जाए, जिससे किन-किन घरों में कोरोना मरीज हैं, इसकी जानकारी हो सकेगी. जिन संदिग्ध मरीजों ने अबतक जांच नहीं कराई है, लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे है, जांच में पता चलेगा उन्हें वास्तव में कोरोना है या नहीं. साथ ही प्रशासन से मोहल्ले को सैनेटाइज कराने की मांग की है।
आवेदन कार्यालय में आया होगा, लेकिन अभी मुझे नहीं मिला है। राहुल नगर में संक्रमण अधिक है, इसकी जानकारी ली जाएगी। यदि ऐसी स्थिति होगी तो वहां कैंप लगाकर जांच की जाएगी। सैनेटाइजेशन नगर निगम की ओर से किया जाएगा।
-डॉ. एसके चौधरी, सिविल सर्जन