India Covid Update 24th June: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 17,336 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 13 लोगों की कोरोना की वजह से मौत से हो गई. वहीं देश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है.

कल के मुकाबले 30.2 फीसदी का उछाल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कुल 4,33,62,294 लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं. कल यानी गुरुवार को देश में कोरोना के 13,313 मामले सामने आए थे. कल के मुकाबले कोविड केस में 30.2 फीसदी का उछाल आया है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 954 लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड से मौत की दर भी बढ़कर अब 1.21 फीसदी हो गई है.

देश में रिकवरी रेट 98.59 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13,029 मरीज ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.59 फीसदी दर्ज की गई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 4.32 फीसदी पर आ गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.07 फीसदी हो गई है.

महाराष्ट्र से आ रहे सबसे ज्यादा केस

बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोविड केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,218 नए मामले सामने आए, जबकि एक और मरीज ने महामारी के चलते जान गंवा दी. इससे राज्य में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 79,50,240 पर पहुंच गई और मृतकों का कुल आंकड़ा 1,47,893 हो गया.

दिल्ली में 4 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा केस

वहीं राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 1,934 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत रही. इस दौरान महामारी से दिल्ली में किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. कल सामने आए नए मामले चार फरवरी के बाद से सर्वाधिक दैनिक मामले हैं.

Source : zee news

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *