बिहार मे कोरोना संक्रमण अब काबू से बाहर होता जा रहा है. रोजाना मरीजों की ताताद मे गजब की वृद्धि हो रही है. हालांकि उसके रोकथाम के लिए पुरे सूबे मे 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोसणा भी की गई है. लेकिन बिहार मे जारी लॉकडाउन के बीच भी पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े मे कमी नहीं दिख रही. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 1502 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. जिसमे 20 जुलाई को 772 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 21 जुलाई को 730 मामलों की पुष्टि हुई है. जिससे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30066 हो गयी.
हालांकि पिछले 24 घंटे मे 113 नये मरीज स्वस्थ भी हुए है जिससे बिहार मे अब स्वस्थ हुए लोगो की संख्या बढ़कर 19876 हो गया. बिहार मे अभी भी एक्टिव मामलो की संख्या 9981 है !
Conquer kingdoms and rule the world—start playing today! Lucky Cola