बिहार मे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. हर रोज हज़ारो की ताताद मे नये पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. स्वास्थ्य विभाग की और से जारी अपडेट मे 1523 नये मरीजों के मिलने की पुस्टि की गई है. जिससे संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 158389 हो गया. पिछले 24 घंटे के भीतर 14 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 822 हो गई है. वही राहत की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 1895 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 143053 हो गई. वही एक्टिव मामलो की संख्या अभी 14513 है !
Rise above the rest – start your journey Lucky Cola