https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

बिहार राजनीती के कद्दावर नेता और ब्रह्म बाबा के नाम से मशहूर पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक रघुवंश बाबू का अंतिम संस्कार वैशाली जिले के महनार स्थित पानापुर गांव में सोमवार को किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर रविवार को शाम 7 बजे पटना में फ्लाइट के जरिए पहुंचने की संभावना है. पटना एयर पोर्ट से विधानसभा और विधानपरिषद श्रधांजलि सभा शाम 7.30 बजे होगा.

ज्ञात हो की राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की रविवार की दोपहर दिल्ली एम्स मे निधन हो गया था. रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर फिलहाल दिल्ली एम्स में ही है, जहां उनके परिवार के लोग उनके साथ हैं. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने लालू प्रसाद के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी जाएंगे. इसके अलावा बिहार के कई बड़े नेताओं के भी अंतिम संस्कार में आने की संभावना है. पटना समेत पूरे बिहार के राजनेताओं ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना जाहिर की है. लालू प्रसाद ने भी ट्वीट कर रघुवंश बाबू को अपनी श्रद्धांजलि दी है. इसके अलावा देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रिय़ों और विभिन्न दलों के नेताओं ने भी रघुवंश बाबू के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि प्रकट की है.

स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के अंतिम यात्रा का कार्यक्रम

दिनांक_13_09_2020

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से प्रस्थान – 4:00 बजे संध्या
नई दिल्ली से पटना – इंडिगो फ्लाइट 5:30 बजे संध्या
पटना आगमन – 7.00 बजे संध्या
पटना एयर पोर्ट से विधानसभा और विधानपरिषद श्रधांजलि सभा- 7.30 बजे संध्या
रात्रि ठहराव- 143 MLA कॉलोनी, कौटिल्य नगर- पटना

दिनांक_14_09_2020

प्रस्थान कौटिल्य नगर से पैतृक आवास शाहपुर के लिए – 9.30 बजे प्रातः
वाया – वैशाली गढ़, महनार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *