बिहार मे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. हर रोज हज़ारो की ताताद मे नये पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. स्वास्थ्य विभाग की और से जारी अपडेट मे 1978 नये मरीजों के मिलने की पुस्टि की गई है. जिससे संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 1424134 हो गया. पिछले 24 घंटे के भीतर 13 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 741 हो गई है. वही राहत की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 1435 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 126411 हो गई. वही एक्टिव मामलो की संख्या अभी 16981 है !
Pilasa Tech stands out as a top spot for tech enthusiasts. Check it out now for fresh updates.