बिहार मे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. हर रोज हज़ारो की ताताद मे नये पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. स्वास्थ्य विभाग की और से जारी अपडेट मे 1922 नये मरीजों के मिलने की पुस्टि की गई है. जिससे संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 142156 हो गया. पिछले 24 घंटे के भीतर 06 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 728 हो गई है. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद की पत्नी का निधन भी कोरोना के कारण हो गया है. वे कई दिनों से बीमार थी. इलाज के दौरान पटना एम्स मे उनका निधन हो गया. उनके निधन पे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया है. वही राहत की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 1572 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 124976 हो गई. वही एक्टिव मामलो की संख्या अभी 16451 है !
overseas no rx drugs online
프라그마틱 사이트
모든 사람이 병에 걸릴 가능성이 있기 때문에 그러한 사람은 구타를 당할 것입니다.