मुजफ्फरपुर, बिहार मे लगातार कोरोना बम फूट रहे है. रोजाना संक्रमितो की संख्या मे हज़ार प्लस का इजाफा हो रहा है. रविवार को भी कोरोना के मामले मे जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किये आंकड़ो के अनुसार आज 5022 नये कोरोना मरीज मिले है. जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16897 हो गया है
ओमिक्रोन के भी मिले मरीज
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 27 नए ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं. इस सभी 27 ओमिक्रोन मरीजों की जांच पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) मे हुई है. IGIMS में जांच के लिए पहले 32 मरीजों का सैंपल भेंजा गया था. जिसमें से 27 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अन्य पांच की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
10 दिन पहले मिला था पहला मामला
बिहार मे 31 दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया था. पटना के किदवईपुरी में रहने वाले शख्स दिल्ली में विदेश से आए भाई से मिलकर आया था. पटना आने के बाद वो ओमिक्रोन संक्रमित पाया गया था. उसका भाई जो विदेश से वापस दिल्ली लौटा था वो भी ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था. हालांकि बिहार में पहला दिन है जब 21 ओमिक्रोन मरीज मिले हैं.