कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शनिवार की शाम सात बजे के बाद पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सख्ती से दुकानों को बंद कराया। एसडीओ डॉ.कुंदन कुमार के नेतृत्व में डीएसपी नगर और पुलिस की टीम ने मोतीझील से दुकानों को बंद कराना शुरू किया। करीब 7:15 बजे कल्याणी चौक पर अधिकतर दुकानें खुली देख सभी को चेतावनी दी गई। वहीं पुलिस ने लाठियां चटकाकर सख्ती से कई दुकानों को बंद करा दिया।
एसडीओ ने कहा कि शाम सात बजे के बाद किसी भी हाल में मेडिकल स्टोर और होटल-रेस्तरां के अलावा कोई भी दुकान नहीं खोलनी है। एसडीओ के साथ निकली प्रशासन और पुलिस की टीम ने कल्याणी चौक, हरिसभा चौक, सरैयागंज टावर, मिठनपुरा चौक, अघोरिया बाजार, छाता चौक, अमर सिनेमा रोड समेत शहर के सभी प्रमुख इलाकों में दुकानदारों को सरकार के नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा। मिठनपुरा थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद के नेतृत्व में पानी टंकी चौक, मिठनपुरा चौक, कन्हौली समेत अन्य इलाकों में शाम सात बजे के बाद खुली दुकानों को बंद कराया गया। दुकानदारों को हिदायत दी कि सरकार के नियमों का पालन करें। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
कई इलाकों में रात आठ बजे के बाद भी खुली रहीं दुकानें :
शहर के कई इलाकों में पुलिस और प्रशासन की सख्ती दिखी, लेकिन काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला से आरडीएस कॉलेज तक लगभग सभी दुकानें रात आठ बजे के बाद तक खुली रहीं। इन इलाकों में पुलिस और प्रशासन की सख्ती नहीं दिखी। इसी तरह सदर, ब्रह्मपुरा, अहियापुर व बेला इलाके में भी कई दुकानें रात आठ बजे तक खुली रहीं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से इसकी शिकायत प्रशासन के वरीय अधिकारियों से की गई है।
पुलिस के जाते ही चोरी-छिपे बेचते रहे सामान :
कई इलाकों में पुलिस और प्रशासन की टीमों ने सख्ती बढ़ाई तो दुकानदारों ने दुकान बंद कर दीं, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही चोरी-छिपे कई दुकानदार सामान की बिक्री करते रहे।
Input: Dainik Jagran