मुजफ्फरपुर, जिले में शुक्रवार 515 नए संक्रमित पाए गए। वहीं, 12 की कोरोना से जान चली गई। इसके साथ ही विभिन्न अस्पतालों में 260 नए मरीज भर्ती किए गए और 315 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान सात की तो वैशाली कोविड केयर सेंटर में एक, प्रसाद हॉस्पिटल में दो और होम आइसोलेशन में दो लोगों की मौत हो गई।
एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ.बीएस झा ने बताया कि छह संक्रमितों ने दिन में और एक ने शाम को दम तोड़ दिया। इसमें अहियापुर के रहने वाले 32 वर्षीय, कपरपुरा निवासी 38 वर्षीय व कांटी निवासी 40 वर्षीय युवक, काजीमोहम्मदपुर के 60 वर्षीय वृद्ध, खबरा की 70 वर्षीय महिला और करजा की 70 वर्षीय महिला शामिल हैैं।
जिले के सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में 260 संक्रमित मरीज भर्ती है। उनका इलाज चल रहा है।
जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की जारी रिपोर्ट के अनुसार 4632 संदिग्धों के नमूनों की जांच कराई गई थी। वहीं होम आइसोलेशन और विभिन्न अस्पतालों से 315 लोगों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। शुक्रवार रात तक जिले में 5197 कोरोना के एक्टिव केस पाए गए हैं।
इलाज की ये चल रही रफ्तार
एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि उनके यहां 160 बेड हैैं और 83 मरीज भर्ती हैं। जिला कोविड केयर पदाधिकारी डॉ.सीके दास ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित ग्लोकल अस्पताल में 60 बेड में 26 मरीजों का इलाज चल रहा है। मां जानकी अस्पताल के संचालक वरीय चिकित्सक धीरेंंद्र प्रसाद ङ्क्षसह ने बताया कि उनके यहां 40 बेड पर 14 मरीज भर्ती हैैं। जूरन छपरा स्थित अशोका अस्पताल के संचालक डॉ.सुभाष कुमार ने बताया कि उनके यहां 37 बेड और वैशाली कोविड केयर सेंटर के संचालक डॉ.विमोहन ने बताया कि उनके यहां 28 बेड हैैं। दोनों जगह सभी बेडों पर मरीजों का इलाज चल रहा है।
आइटी मेमोरियल के प्रबंधक राजेश मिश्रा ने बताया कि उनके यहां पहले से 15 बेड थे। शुक्रवार को दो बेड बढ़ाकर 17 किए गए। सभी पर मरीज भर्ती हैं। प्रसाद हॉस्पिटल के प्रबंधक अमर कुमार ने बताया कि उनके यहां 55 मरीज भर्ती हैं। इधर होम आइसोलेशन में रह रहे जनसंघ के संस्थापक सदस्य विश्वनाथ पोद्दार का उनके आवास पर निधन हो गया । बीआरए बिहार विवि के उर्दू के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. मुमताज अहमद का हाजीपुर स्थित आवास पर निधन हो गया है। सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने सभी से मास्क पहनने की अपील की है।
इनपुट : जागरण