मुजफ्फरपुर मे कोरोना संक्रमण से सोमवार को एक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई. ये युवती सकरा के मरीचा गांव की थी. और वो पटना से नीट परीक्षा देकर गत रविवार को घर लौटी थी. परीक्षा देकर लौटने के बाद ही छात्रा को पेट दर्द के साथ तेज बुखार की शिकायत हुई। संदेह होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जांच कराई गई। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। हालत मे सुधार नहीं होने पे उसे एसकेएमसीएच रेफेर किया गया. जँहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. एसकेएमसीएच प्रशासन ने शव परिजनों को सौंप दिया है। छात्रा के पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार के दूसरे सदस्यों के भी सैंपल लिए गए थे। जांच में छात्रा की छोटी बहन और एक बहन की पुत्री भी पॉजिटिव मिली। जिनका इलाज पताही कोविड अस्पताल में चल रहा है। उन दोनों की हालत स्थिर बताई गई है। सकरा की युवती के मौत के साथ जिले मे संक्रमण से मरने वालो का आंकड़ा 43 हो गया. ज्ञात हो की रविवार की देर रात पताही कोविद अस्पताल मे एक 60 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. सोमवार को शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. पताही कोविद अस्पताल मे यह पहली मौत थी.