मुजफ्फरपुर। बस से धक्का देकर गिरा देने की घटना में गंभीर रूप से घायल इंटर की छात्रा अनीशा कुमारी जिंदगी की जंग हार गई। पटना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई। वह वहां वेंटिलेटर पर थी। यह घटना सकरा थाना क्षेत्र के एनएच- 28 के भेरगरहां चौक 31 मई को घटी थी। छात्रा सहदुल्लाहपुर निवासी रंजीत कुमार राय की पुत्री थी। गुरुवार को उसके शव का हाजीपुर के कोन्हारा घाट पर दाह संस्कार कर दिया। रंजीत कुमार ने बस ताजपुर के कमलेश राय, चालक सुधीर कुमार व खलासी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने चालक सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राथमिकी में रंजीत कुमार राय ने कहा है कि उनकी पुत्री सकरा के आरसी कालेज सकरा से 11 वीं की परीक्षा देकर घर लौट रही थी। सुजावलपुर चौक वह बस पर सवार हुई थी। भेरगरहां चौक पर बस रुकने से पहले खलासी ने उसे धक्का देकर बस से गिरा दिया। वह बस के नीचे फंस गई। इसके बाद चालक तेजी से बस को आगे बढ़ाना शुरू किया। इससे वह कुछ दूर तक घसीटती चली गई। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर बस की गति धीमी हुई तो उसे बस से अलग किया गया।
जुड़ेगी हत्या की धारा : पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि अब कोर्ट की अनुमति से हत्या की धारा जोड़ कर मामले की जांच की जाएगी। यह गंभीर मामला है। आरोपित बस मालिक व खलासी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इनपुट : जागरण
Advertisment


