मुजफ्फरपुर मे कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना नये मरीजों की संख्या मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को जिले मे 150 नये पॉजिटिव मामले मिले. जिससे जिले मे कोरोना संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 4642 हो गया. जिले मे कोरोना संक्रमण से अब तक 34 लोगो की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है की आज 109 मरीज स्वस्थ भी हुए है. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3396 हो गई. जिले मे एक्टिव मामलो की संख्या अभी 1232 है !
Forge your path to greatness—start playing today! Lucky Cola